चने के खेत में

नमस्कार ,
आज लॉक डाउन के दौरान घर पर बैठे बैठे मन हुआ कि चलते है खेत पर ही सैर कर के आ जाए ।
तो सुबह चाय पी कर चल दिए खेत के सैर पर । खेत में जाने के बाद पता चला कि अब प्रकृति कितनी बदल गई है। वन्य जीव जिस फसल को मुंह नहीं लगाते थे आज उसको बर्बाद कर दे रहे है।
मै बात कर रहा हूं चने कि फसल का जी हां।पहले ये जीव इस फसल को नहीं खाते थे क्योंकि चने कि झाड़ में खट्टा पन होता है तो,नहीं खाते थे पर उन्हें अब कुछ मिल ही नहीं रत हा है तो खाएंगे ही।
उसके पिछे का मूल कारण जहा तक मै समझता हूं कि मनुष्य ही है। बढ़ती आबादी की वजह से लोग खेत खलिहान में अब घर बनवा के रहने लगे है और खेती धीरे धीरे कम होती जा रही है तो क्या करे बेचारे पशु।अब जो भी मिलता है खा रहे है चाहे खट्टा लगे या मीठा ।आम तौर पर वो इस फसल से दूर ही रहते है लेकिन..........
तो अब वे भी अपने को बदल लिए है अपने को जो मिलता है खाते जाते है। पहले की अपेक्षा अब खेती में ज्यादा जतन करना पड़ता है पहले तो  इतने बांड नहीं लगाने होते थे लेकिन अब तो ज्यादा ही करना पड़ता है।
इस बरस कुछ तो प्रकृति ने साथ नहीं दिया और कुछ वन्य जीव ने बचा खुचा बराबर कर दिया।
खेत में जाने के उपरांत देखा कि फसल तो अभी हल्की कच्ची पर यह निर्णय लेना हुआ की इसको काटने में ही भलाई है नहीं तो बचा हुआ भी फसल दो चार दिन में सब सपाचट हो जाना था।
अतः फसल को काट रहा हूं और काटने के उपरांत घर ले जाऊंगा ।मिलते है अगले ब्लॉग में।
धन्यवाद।।।।।।

टिप्पणियाँ