संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किसी को इतना ही इज्जत दो...............

आज के समय में किसी भी व्यक्ति को उतना ही इज्जत देना चाहिए जिससे कि आपकी प्रतिष्ठा कम ना हो| मेरी यह बातें आपको पढ़ने में बड़ी उटपटांग लग रही होंगी परंतु कटु सत्य है आज के दौर में आप यदि किसी व्यक्ति को हद से ज्यादा ही इज्जत सम्मान दोगे तो वह अपने आप को सबसे बेहतर समझने लगता है आप के विषय में उसका नजरिया फिर बदलने लगता है वह सोचने लगता है कि वही सबसे अच्छा है आपके अंदर कितने भी अच्छाइयां हो वह उसको नजर नहीं आएंगे आपके प्रति फिर उसके विचार बदलने लगते हैं कि यह तो ऐसे ही है इसे कुछ नहीं पता है तभी तो मुझे इतना सम्मान देता है | इसलिए किसी को भी उतना ही सम्मान दो जितना उसे देना चाहिए|

यदि आप भी मोबाइल फोन पर बात करते हैं तो आपको यह पोस्ट अवश्य पढ़ना चाहिए

आजकल की जिंदगी में मोबाइल फोन जैसे कि शरीर का एक हिस्सा बन चुका है यह मोबाइल फोन हमारे काम को जितना आसान करता है कभी-कभी उतना ही मुश्किल कर देता है जैसे कि यदि आप किसी ऑफिस सरकारी दफ्तर इत्यादि में में काम करते हैं तो आपको यह पोस्ट अवश्य पढ़ना चाहिए मान लीजिए कि यदि हम किसी ऑफिस सरकारी कार्यालय में काम कर रहे हैं तो वहां का जो माहौल होता है वह घर से एकदम अलग होता है फिर कभी यदि हम किसी दोस्त घरवाले या अन्य किसी लोगों से मोबाइल पर बात करें तो हमें यह सदैव ध्यान रखना चाहिए की हम उनसे कैसे और किस लहजे में बात कर रहे हैं अक्सर ऐसा होता है कि ऑफिस के काम के टेंशन में आदमी यह भूल जाता है हम किस से बात कर रहे हैं और पूरी भड़ास दूसरे व्यक्ति के ऊपर निकाल देता है तो यदि आप जब भी कभी घर पर दोस्तों से या किसी से बात करें सदैव ध्यान में रखें कि ऑफिस कार्यालय आदि किसी जगहों का जो भी टेंशन है उसे साइड में रख कर ही बात करें अन्यथा रिश्तो में थोड़ी सी  कड़वाहट आ सकती है धन्यवाद